मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिडे विश्व कप 2025 में ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और पेंटाला हरिकृष्णा तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। वहीं दिप्तयन घोष ने मौजूदा विश्व ब्लिट्ज सह-चैंपियन इयान नेपोमनियाच्ची को हराकर शानदार प्रदर्शन किया है।
गुकेश ने कज़ाख़िस्तान के काज़ीबेक नोगेरबेक को 1.5–0.5 से पराजित किया, जबकि एरिगैसी ने बुल्गारिया के मार्टिन पेट्रोव को 2–0 से हराकर अगली पारी में अपनी जगह सुनिश्चित की। हरिकृष्णा ने भी ग्रैंडमास्टर आर्सेनी नेस्टरोव को हराकर बढ़त बनाई है, और अब उनका सामना डैनियल दर्धा बनाम ग्रिगोरी ओपेरिन मैच के विजेता से होगा।
इस बीच, दिप्तयन घोष ने काले मोहरों से इयान नेपोमनियाच्ची को 1.5–0.5 से हराकर अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। दो बार के पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर और मौजूदा विश्व ब्लिट्ज सह-चैंपियन पर घोष की यह जीत उन्हें राउंड 3 में पहुंचा चुकी है।
फिडे विश्व कप 2025 गोवा में आयोजित की जा रही है, जहां खिलाड़ी फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 में स्थान पाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के अगले चैलेंजर का निर्धारण करेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



