ग्वालियर : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ड्रोन से फहराएंगे तिरंगा

0
32

मप्र: देशभर में आजादी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजादी के पर्व को अलग ही अंदाज में मना रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज शाम को ग्वालियर के आसमान में 400 फीट की ऊंचाई पर ड्रोन के जरिए तिरंगा फहराएंगे। तिरंगे को लेकर ड्रोन ग्वालियर के 9 ड्रीम प्रोजेक्ट के ऊपर से गुजरेगा। ये ड्रीम प्रोजेक्ट ग्वालियर की तस्वीर और तकदीर बदलने में कारगर साबित होगा।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, आजादी महोत्सव को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अनोखे तरीके से मना रहे हैं। सिंधिया वर्चुअल रूप से ग्वालियर में ड्रोन के जरिए 400 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराएंगे। आज शाम सिंधिया ड्रोन से तिरंगा फहराएंगे। करीब 15 मिनट में ड्रोन इन ड्रीम प्रोजेक्ट के ऊपर से गुजरेगा। तो दूसरी तरफ यह शहर के सौन्द्रीयकरण एवं नागरिकों की सुविधा के लिए 300 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे ग्वालियर थीम रोड, मल्टी लेवल कार पार्किंग प्रोजेक्ट और बाड़ा पर हो रहे सौन्द्रीयकरण के चित्र भी दर्शकों तक पहुंचाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here