घरेलू शेयर बाजार आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 276 अंक लुढकर 54 हजार 88 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अंक टूटकर 16 हजार 167 पर आ गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रूपया नौ पैसे मजबूत होकर 77 रुपये 24 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून अनुबंध वाला सोना आज 125 रूपए की तेजी से 50 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। जुलाई अनुबंध वाली चांदी भी 460 रूपये मजबूत होकर 61 हजार एक सौ रूपए प्रति किलो पर रही और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 106 डॉलर 44 सेंट प्रति बैरल के आसपास रही।
courtesy newsonair