मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश की मशहूर कथा वाचक जया किशोरी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर (CM आवास) पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। राम भजन के साथ श्री राम का गुणगान भी हुआ। इस दौरान दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। जया किशोरी ने सीएम मनोहर लाल को ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे-राम आएंगे’ गाकर सुनाया।
जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर सीएम खट्टर ने कहा कि प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पर्व पर पूरे देश का आध्यात्मिक एवं राममयी वातावरण ऐतिहासिक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने जया किशोरी को श्री राम दरबार की प्रतिमा और श्रीमद् भागवत गीता भी भेंट की है।
"मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे.. राम आएंगे!"
प्रसिद्ध कथावाचिका सुश्री जया किशोरी जी से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट के दौरान उनके मधुर स्वर में यह भजन सुनकर मन भक्ति भाव से भर गया।
प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व पूरे देश का आध्यात्मिक एवं राममय… pic.twitter.com/uoShMP9zDT
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 19, 2024
आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन देश भर के साथ हरियाणा में भी तमाम शहरों में कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस दिन कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। चार दिन पहले ही कम ने 22 जनवरी को हरियाणा में ड्राई डे घोषित किया था। हरियाणा सरकार ने आज 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भी हाफ डे की छुट्टी का एलान कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें