रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिबन काटकर भारतीय वायुसेना के पहले विरासत केंद्र का शुभारंभ किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे सुबह सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग में बनाए गए वायुसेना के पहले विरासत केंद्र पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और सांसद किरण खेर भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री ने यहां स्थापित मिग 21 का जायजा लिया। वे कॉकपिट में बैठे और उन्होंने मिग 21 के बाहर ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी तरह के प्रथम भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र का आज, सोमवार को उद्घाटन किया। इस केंद्र की स्थापना केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और वायुसेना के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के तहत की गई है। पिछले महीने, वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र की समीक्षा करने के लिए इसका दौरा किया था। मीडिया के अनुसार, यह विरासत केंद्र 17,000 वर्ग फुट से अधिक विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है और 1965,1971 के युद्धों और कारगिल युद्ध तथा बालाकोट हवाई हमले सहित विभिन्न युद्धों में निभाई गई इसकी भूमिका को भित्तिचित्रों और स्मृति चिह्नों के जरिये बयां करता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें