झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, चंपई सोरेन अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को घंटों तक पूछताछ की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद गुरुवार को उन्होंने फिर राज्यपाल से मुलाकात की थी। झारखंड के राज्यपाल ने झामुमो नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री नामित किया। उन्हें शुक्रवार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
चंपई सोरेन 2 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और अगले 10 दिनों में फ्लोर टेस्ट होगा: कांग्रेस नेता आलमगीर आलम https://t.co/6sU07fiXYS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
बता दें कि, चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की सरकार में परिवहन मंत्री थे। 68 वर्षीय चंपई कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। वह हेमंत सोरेन के सबसे विश्वस्त माने जाते रहे हैं। चंपई सोरेन झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन के अनन्य सहयोगी रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



