मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 154-ए पर तुनुहट्टी के समीप केरू पहाड़ के पास जम्मू-कश्मीर की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए. घायलों को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा रेफर किया गया है। मृतकों में विद्या देवी पत्नी पठानो राम गांव वेही डेडरा, डाकघर व तहसील बसोली, मनु (13) पुत्र जोगिंद्र गांव वेही डेडरा, महिंदर कुमार (48) पुत्र राम रसीलो गांव खजूरा, डाकघर हट, तहसील बसोली शामिल हैं। वहीं शंकर कुमार (32) पुत्र ज्ञान चंद, पठानो राम पुत्र हीरो राम, यश (6) पुत्र मखन लाल घायल हुए हैं। ये सभी लोग गांव वेही डेडरा, जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। ये आपस में ताया व चाचा के परिवार के सदस्य हैं। विद्या देवी, मनु, महिंद्र कुमार, शंकर कुमार, पठानो राम तथा यश रविवार सुबह कार (जेके-08पी-7325) में सवार होकर तुनुहट्टी होते हुए पंजाब के दुनेरा की ओर स्वास्थ्य जांच के लिए जा रहे थे। इनमें से कुछ लोग घुटनों के दर्द व पेट दर्द से पीड़ित थे। जैसे ही कार तुनुहट्टी के समीप केरू पहाड़ के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी। तुनुहट्टी व ककीरा से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों को खाई से निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचाया गया लेकिन तब तक दो लोगों ने दम तोड़ दिया था। जब घायलों को हरिगिरि अस्पताल ककीरा के लिए ले जाया जा रहा था तो उसमें से एक व्यक्ति ने बीच राह में ही दम तोड़ दिया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ककीरा के नायब तहसीलदार राहुल धीमान ने बताया कि स्वजन को 25-25 हजार रुपये व घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें