उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मीडिया सूत्रों की माने तो, यहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना नंदा नगर घाट पर देर रात सूचना मिली कि ग्राम मणखी के पास एक कार 300 मीटर नीचे पलट कर गिर गई है, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, हादसा नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के कांडेई-वैरासकुण्ड मोटर मार्ग पर माणखी के पास हुआ। नंदप्रयाग के थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात को नदाप्रयाग-घाट के कांडेई सड़क मार्ग पर मारुति आल्टो कार के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वो पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार तीनों लोगों को खाई से बाहर निकाला गया, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नंदानगर घाट के सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया है, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें