मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान, सारंडा और पोड़ाहाट जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की लड़ाई चल रही है। इसी के तहत प्रत्येक दिन सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के जंगल के अंदर बनाए गये बंकर, नक्सली डंप को ध्वस्त कर उनके मंसूबों को नाकामयाब करने में जुटे हुए हैं। शनिवार को भी जिला के जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए चार आईईडी बरामद किया गया। साथ ही 16 भूमिगत नक्सल बंकर को भी ध्वस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत अन्य नक्सली अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा, कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में चार मार्च से एक विषेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। एसपी ने कहा कि अभियान के दौरान शनिवार को जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 5-5 किलो ग्राम के 4 आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया। साथ ही 16 भूमिगत नक्सल बंकर जिसमें लगभग 45-50 लोगों की रूकने की व्यवस्था थी, उसे भी सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें