भोपाल: सनातन धर्म के मतानुसार देवशयनी ग्यारस से देवउठनी ग्यारस तक याने तुलसी माई के विवाह तक, भगवान विष्णु इस सृष्टि की सत्ता भगवान भोलेनाथ को सौंपकर क्षीर सागर में विश्राम कर रहे हैं। वर्ष के इन 4 महीनों में ही सबसे ज्यादा त्यौहार मनाए जाते हैं। समस्त सनातन परंपरा के मंदिरों में अलग-अलग दिवस में चातुर्मास महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं | इस संदर्भ में समाजसेवी और हिंदू उत्सव समिति के सुपरिचित पदाधिकारी प्रमोद नेमा ने बताया कि, इस वर्ष चातुर्मास के प्रथम चरण में भगवान भोलेनाथ की भक्ति का श्रावण मास संपन्न होते ही चातुर्मास का द्वितीय चरण प्रारंभ हो गया है |
उन्होंने जानकारी दी है कि, चातुर्मास के दूसरे चरण में भाद्रपद के कृष्ण पक्ष में सभी राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव होंगे। श्रीजी मंदिर लखेरापूरा श्री राम मंदिर हमीदिया रोड, राधा कृष्ण मंदिर बरखेड़ी, राधा कृष्ण मंदिर घोड़ा नक्कास, गोपाल मंदिर टीला जमालपुरा, बिडला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव होंगे। शुक्ल पक्ष में गणेश उत्सव के साथ महिलाएं तीजा पर्व, ऋषि पंचमी, संतान साते आदि पर्व पर पूजन एवं दान करेंगी | राधा वल्लभ संप्रदाय के राधा वल्लभ मंदिर इब्राहिमपुरा,मंडली जी मंदिर इतवारा सहित अन्य मंदिरों में झूला उत्सव एवं श्री राधाजी का जन्मोत्सव होगा।
आश्विन महीने के तीसरे चातुर्मास चरण में 15 दिन पूर्वजों को समर्पित होते हैं जिसमें ब्राह्मण, दरिद्र नारायण, अनाथ बच्चों गरीबों को भोजन एवं दान के कई कार्यक्रम आशापुरा दरबार, करुणा धाम आश्रम, वृद्धाश्रम, अनाथालय आदि में होंगे वही शुक्ल पक्ष शक्ति याने माँ जगदंबा की आराधना का पर्व दुर्गोत्सव होगा जिसमें 9 दिन मां भगवती की आराधना समस्त दुर्गा मंदिरों में की जाएगी जवारे के विसर्जन के बाद दशहरा उत्सव इसी माह में होगा।
शरद पूर्णिमा पर महिलाओं के द्वारा एक महीने तक प्रतिदिन स्नान दान एवं सायंकाल दीपदान के साथ कार्तिक माह से चौथा चरण प्रारंभ होगा। इस माह की अमावस्या पर दीपोत्सव एवं लक्ष्मी कुबेर पूजन महोत्सव के बाद देवउठनी ग्यारस पर भगवान विष्णु के पूजन के बाद भोलेनाथ सृष्टि की सत्ता का कार्यभार वापस श्री विष्णु भगवान को सौंपेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें