मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर शिवरामपुर कस्बे के पास पिकअप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पिकअप में सवार चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल है। सभी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया गया है। यह घटना बरुआ नदी पुल के पास बुधवार की सुबह करीब पांच बजे हुई। पिकअप यात्रियों को लेकर प्रयागराज से जनपद बांदा के कालिंजर जा रही थी। हाईवे पर ओवर टेक करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पिकअप में टक्कर मार दी जिससे वह पलट गया। जिससे उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे वाहनों के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी सनी चतुर्वेदी ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया। जिसमें बांदा थाना कालिंजर के गाडियां निवासी 60 वर्षीय कुसमा पत्नी हरीराम, सड़ा निवासी 60 वर्षीय केशर पत्नी श्रीकेशन व 21 वर्षीय पुत्री सपना और मध्य प्रदेश जिला पन्ना थाना चंद्रा के खरबा निवासी सुनील की 14 वर्षीय पुत्री मनु की मौत हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि 62 वर्षीय शकुंतला, 65 वर्षीय किशन, 35 वर्षीय वंदना और 16 वर्षीय भोले का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें