चीन की राजधानी पेइचिंग में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति गम्भीर हो गई है। परन्तु, देश के वित्तीय केन्द्र शंघाई में संक्रमण से 39 लोगों की मौत की खबर है। पेइचिंग में कल 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। चाओयांग प्रांत में सभी दूतावासों के राजनयिकों और निवासियों को आज से कोविड के परीक्षण कराने को कहा गया है। अधिकारियों ने लोगों से भीड़ से बचने को कहा है। शुक्रवार को स्थानीय मिडिल स्कूल में बारह विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, कल, देश में लगभग 22 हजार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
courtesy newsonair