चीन के अस्पताल में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई। घटना का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग खिड़कियों से कूदते नजर आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। आग में झुलसकर कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हुए हैं। आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। आग के दौरान अस्पताल का खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें लोग खिड़कियों से कूदते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों के पास लगे एसी के ऊपर चढ़कर खड़े हो गए।
मीडिया सूत्रों की माने तो, चीन की राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई है। चांगफेंग अस्पताल में यह आग दोपहर करीब 12.57 बजे लगी। काफी मुश्किलों के बाद आग को बुझाया जा सका। बताया गया कि आग इतनी तेजी से फैली कि इसने अस्पताल के पूर्वी विंग को अपनी चपेट में ले लिया। इस विंग में गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाता था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें