दक्षिण चीन सागर में अपनी दादागिरी से चीन बाज नहीं आ रहा है। सागर के आसपास स्थिति छोटे देशों को आए दिन आंख दिखाने वाला चीन अब लेजर लाइट से दूसरे देशों के जहाजों के क्रू मेंबर्स को परेशान करने से बाज नहीं आ रहा है। चीन के तटरक्षक जहाज ने विवादित दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के एक तटरक्षक जहाज को ‘सैन्य-ग्रेड लेजर लाइट’ के साथ दो बार निशाना बनाया।
मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलीपींस के जहाज के चालक दल के सदस्यों में से कुछ सदस्यों को कुछ समय के लिए कुछ भी दिखना बंद हो गया। यह जानकारी फिलीपींस के तटरक्षक ने सोमवार को दी और चीनी जहाज के इस कृत्य को मनीला के संप्रभु अधिकारों का उल्लंघन करार दिया।
फिलीपीन तट रक्षक ने एक बयान में कहा कि चीनी तट रक्षक जहाज ने फिलीपीन तट रक्षक के बीआरपी मलपास्कुआ गश्ती जहाज को फिलीपीन के कब्जे वाले दूसरे थॉमस शोल के पास 6 फरवरी को रोकने के लिए लगभग 150 गज (137 मीटर) खतरनाक तरीके से बंद कर दिया था।
Image Source : FB (Philippine Coast Guard)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #China
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें