चीन के एक रेस्तरां में LPG लीक से हुए जबरदस्त विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई। मीडिया की माने तो, चीन के उत्तर पश्चिमी शहर यिनचुआन की है। चीन की सरकार ने बताया कि लिक्विड पेट्रोलियम गैस में लीक के चलते विस्फोट हुआ। हादसे में सात लोग घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन के यिनचुआन प्रांत में एक रेस्टोरेंट में एक बड़ा धमाका हुआ। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर पश्चिमी चीन के यिनचुआन में एक बारबेक्यू रेस्टोरेंट में गैस विस्फोट हुआ। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई और सात का इलाज चल रहा है। चीनी मीडिया की तरफ से कुछ तस्वीरें भी जारी की गई है जिससे हादसे की भयावहता का पता चल रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद रेस्टोरेंट और आसपास की दुकानों में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। रेस्टोरेंट में आग किस वजह से लगी, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। चीनी प्रशासन आग की वजह की जांच करने में जुट गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें