चीन के विदेश मंत्री बंगलादेश के संक्षिप्‍त दौरे के बाद रविवार को रवाना हो गये

0
223

चीन के विदेश मंत्री वांग यी बंगलादेश के संक्षिप्‍त दौरे के बाद रविवार को ढाका से रवाना हो गये। उनकी यह यात्रा 24 घंटे से भी कम समय की थी। श्री वांग यी कल शाम ढाका पहुंचे थे। बंगलादेश के कृषि मंत्री डॉ० अब्‍दुर्रज्‍जाक ने उनका स्‍वागत किया था । श्री वांग और बंगलादेश के विदेश मंत्री डॉ० ए के अब्‍दुल मोमेन के बीच आज सुबह द्विपक्षीय बैठक के बाद चार समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गये। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विदेश राज्‍यमंत्री शहरयार आलम ने घोषणा की कि दोनों देशों ने संस्‍कृति, आपदा प्रबंधन, समुद्री विज्ञान के बारे में ढाका विश्‍वविद्यालय के साथ चीन के एक विश्‍वविद्यालय के एक शैक्षिक कार्यक्रम और पिरोजपुर में आठवें बंगलादेश-चीन मित्रता सेतु सौंपने के क्षेत्र में चार समझौते किए हैं।

चीन, बंगलादेश से अतिरिक्‍त वस्‍तुओं पर शुल्‍क छूट एक प्रतिशत बढाने पर भी सहमत हुआ। चीन को निर्यात होने वाले शुल्‍क मुक्‍त वस्‍तुओं की संख्‍या 98 प्रतिशत हो गई है। इससे चीन में सिले सिलाये वस्‍त्रों की बाजार में पहुंच आसान हो जाएगी। चीन के विदेश मंत्री ने बंगलादेश को म्‍यांमा के रोहिंज्‍या शरणार्थियों की वापसी में सहयोग देने का आश्‍वासन दिया। चीन बंगलादेश के विद्यार्थियों को शीघ्र ही वीजा और यात्रा परमिट जारी करना शुरू कर देगा। श्री वांग यी ने बंगलादेश से रवाना होने से पहले ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात की।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here