चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां कोरोना के मामलों में फिर एक बार इजाफा दिखाई दे रहा है। कोरोना के मामलों में तेजी की वजह जीरो कोविड पॉलिसी में दी गई ढील को बताया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का सैलाब आ गया है। इतना ही नहीं मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हो रहा है। कुछ डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
मीडिया के अनुसार, चीन में एक बार फिर से कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। चीन में कोरोना वायरस का इस बार ऐसा भयंकर विस्फोट हुआ है कि अस्पतालों में लाशें बिछनी शुरू हो गई हैं, दवा के लिए हाहाकार मच गया है और करोड़ों लोगों की जान आफत में है। मीडिया की माने तो, चीन ने आधिकारिक तौर पर सोमवार तक कोरोना से केवल 5,237 मौतों की पुष्टि की है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में करीबन 85 से 95 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। आलम ये है कि अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। मरीजों को फर्श पर लेटाकर उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की भी कमी हो गई है। दवा और ऑक्सीजन का संकट भी गहराने लगा है। मीडिया के अनुसार, विशेषज्ञों का दावा है कि अगले दो से तीन महीने के अंदर चीन के लगभग 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें