चीन में दो पूर्वी प्रांतों में पशु जनित लांग्या हेनिपावायरस का पता चला

0
265

चीन में दो पूर्वी प्रांतों में पशु जनित वायरस का पता चला है। यह हेनिपावायरस का नया रूप है। इसे लांग्या हेनिपावायरस भी कहा जाता है। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि चीन के शैनडॉन्ग और हेनान प्रांतों में 35 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। कई संक्रमितों में बुखार, थकान और खांसी जैसे लक्षण पाए गए हैं । खबरों के अनुसार सभी संक्रमित रोगी एक दूसरे के संपर्क में नहीं थे। अध्ययन में पाया गया है कि नया संक्रमण पशुओं से मनुष्य में फैला है। शोधकर्ताओं ने कहा है कि लांग्या वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है ।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here