मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन के दक्षिणी हिस्से में एक नदी में तेल रिसाव को साफ करने वाले एक पोत ने एक छोटी नौका को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। सरकारी मीडिया ने शु्क्रवार रात को इस हादसे के बारे में जानकारी दी थी। देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से पीटीआई ने बताया कि मंगलवार को ये घटना घटी थी। समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार सुबह हुनान प्रांत में युआनशुई नदी में एक पोत ने एक छोटी नौका को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद 19 लोग पानी में गिर गए थे। हालांकि समय रहते तीन लोगों को बचा लिया गया था। घटना उस जगह पर घटी थी, जहां नदी औसतन 60 मीटर (200 फुट) से अधिक गहरी और 500 मीटर (1600 फुट) चौड़ी है। तलाश एवं बचाव अभियान लगातार जारी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में बचे एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने शंघाई के समाचार पत्र को बताया कि नाव के जरिए ही वो लोग गांव से आना-जाना करते हैं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेल रिसाव को साफ करने वाला एक बड़ा पोत शांत पानी में एक नौका को पीछे से टक्कर मारता है। चीन की समाचार एजेंसी ने बताया कि पोत पर सवार तीन लोग पुलिस की जांच के दायरे में हैं और उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें