चुनावी हलफनामों को लेकर शरद पवार को मिला आयकर विभाग का नोटिस

0
217

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की विदाई के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार को आयकर विभाग का नोटिस मिला है। आयकर विभाग ने शरद पवार को साल 2004, 2009, 2014, और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों के संबंध में नोटिस भेजा है। शरद पवार ने कहा, “मुझे 2004, 2009, 2014, और 2020 में दायर चुनावी हलफनामों से सम्बंधित आयकर विभाग से एक प्रेम पत्र मिला है।”

एकनाथ शिंदे के शपथग्रहण के कुछ घंटो बाद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिला है। जिसमे उन्हें चुनावी हलफनामे के बारे में जवाब देने को कहा गया है। शरद पवार से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके पास लव लेटर आया है।
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने के कुछ ही समय बाद एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने बताया कि उन्हें आयकर विभाग से नोटिस मिला है। पवार ने बताया कि उन्हें 2004, 2009, 2014, और 2020 के दौरान दायर हलफनामों के संबंध में आयकर विभाग से नोटिस मिला है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here