राजस्थान में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने को केंद्रीय चुनाव आयोग की 3 सदस्यीय टीम आज जयपुर पहुंचेगी। मीडिया की माने तो, उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान हो जाएगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल तीन दिवसीय यात्रा पर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जयपुर में रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गुप्ता ने कहा कि दौरे के आखिरी दिन 1 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त और आयुक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक में विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और मीडिया को भी संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय दौरे के दौरान उप चुनाव आयुक्त भी मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें