मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है। पार्टी के दोनों ही शीर्ष नेताओं की मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर हुई है। चुनाव नतीजों के बाद सीएम योगी की गृहमंत्री अमित शाह से ये पहली मुलाकात है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस बैठक में उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर चर्चा हुई होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, कल हुए शपथ समारोह में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए गए हैं। 72 में से 11 मंत्री केवल उत्तर प्रदेश से हैं। इनमें राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी, लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, आगरा से बीजेपी के सांसद एसपी सिंह बघेल और एनडीए से जंयत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को भी मौदी 3.O कैबिनेट में जगह दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें