चुनाव से पहले बम धमाके से हिल गया कोलंबिया, एयरबेस के पास ब्लास्ट से 5 की मौत और 36 के घायल होने की खबर

0
39
चुनाव से पहले बम धमाके से हिल गया कोलंबिया, एयरबेस के पास ब्लास्ट से 5 की मौत और 36 के घायल होने की खबर
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलंबिया के कैली शहर की एक व्यस्त सड़क पर एक वाहन में हुए बम विस्फोट में पाँच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। अभी तक की जानकारी के अनुसार, बम शहर के उत्तर में स्थित मार्को फिदेल सुआरेज़ मिलिट्री एविएशन स्कूल को निशाना बनाकर फेंका गया था। बताया जा रहा है कि देश में अगले साल चुनाव होने को हैं। ऐसे में चुनाव से पहले राष्ट्र में शांति स्थापित शांति प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए एक बड़ी चुनौती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक 65 साल के प्रत्यक्षदर्शी हेक्टर फैबियो बोलानोस ने बताया कि एयरबेस के पास किसी चीज के फटने की तेज आवाज आई। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग घायल हुए हैं। बेस के सामने कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ब्लास्ट के बाद कई इमारतों और एक स्कूल को खाली करा लिया गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैली के मेयर एलेजांद्रो एडर ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस ब्लास्ट में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस हादसे में 36 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने शहर में बड़े ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इस दौरान उन्होंने एलान करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध ट्रक के बारे में जानकारी देने वाले को 10,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि 40 वर्षीय प्रत्यक्षदर्शी एलेक्सिस अतीज़ाबल ने संकेत दिया कि मृतकों में आम नागरिक भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “रास्ते से गुज़र रहे लोगों की भी मौतें हुईं।” घटना के बाद यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था। हालांकि लेकिन क्षेत्रीय गवर्नर डिलियन फ्रांसिस्का टोरो ने इसे आतंकवादी हमला बताया। उन्होंने कहा, “आतंकवाद हमें हरा नहीं पाएगा।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here