चेतन शर्मा ने BCCI के चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे हाल ही में स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवाद में आए थे। चेतन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इस्तीफा सौंपा है। मीडिया के अनुसार, जय शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। चेतन का यह बीसीसीआई में दूसरा कार्यकाल चल रहा था। लेकिन उन्हें 40 दिनों के अंदर ही इस्तीफा देना पड़ गया। इससे पहले पहले वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से पद से हटाए गए थे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, चेतन शर्मा का बतौर सेलेक्टर पहला कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद खत्म हो गया था। इसके बाद फिर से उनको दूसरे कार्यकाल के लिए भी चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति को दो महीने का समय भी तकरीबन नहीं हुआ था लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें