उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में आगामी दिसंबर माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर कल चेन्नई में आयोजित रोड शो के दौरान विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹10,150 करोड़ के एमओयू किए। सीएम धामी ने कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निवेश लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होते हुए आज चेन्नई में आयोजित रोड शो के दौरान विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹10,150 करोड़ के एमओयू किए। इस निवेश के माध्यम से हेल्थकेयर, फार्मा, एरोमा, पर्यटन, उच्च शिक्षा एवं एनर्जी सेक्टर को और अधिक मजबूती मिलेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार निवेश अनुकूल पारदर्शी एवं व्यवस्थित नीतियों के माध्यम से उत्तराखण्ड को निवेश के प्रमुख केंद्र के रूप में पहचान दे रही है। हम प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देकर विकास और रोजगार सृजन को नई गति देते हुए उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने के लिए सतत क्रियाशील हैं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें