चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

0
14
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर का काफी देर इंतजार हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे के लिए निर्धारित थी, लेकिन टीम का ऐलान 3 बजे के करीब हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया है, उसमें मोहम्मद शमी को वापसी हुई है, जबकि सिराज और संजू टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को मौका नहीं मिला है। अपने डेब्यू के बाद से ही टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। 18 जनवरी को मुंबई में रोहित शर्मा और अजीत अगकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान किया। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में लगभग वही खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेना है। वनडे सीरीज के लिए बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनके खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा। ऐसे में हर्षित राणा को भी स्क्वॉड में मौका मिला है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बुमराह को लेकर कहा, ‘बुमराह को पांच हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया है। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनपर अपडेट देगी। उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते के बाद वह ठीक हो जाएंगे। फिलहाल इस टीम में करुण नायर का जगह बना पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन उन प्रदर्शनों पर निश्चित रूप से ध्यान दिया जाएगा।’ ज्ञात हो कि भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी। ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है। सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल (उपकप्‍तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह**, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here