भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 15 दिसंबर को चौतरफा गिरावट का माहौल रहा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इस गिरावट के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज लगभग 3.03 लाख करोड़ रुपये घट गई।
मीडिया की माने तो, वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी रही। इसके कारण बीएसई सेंसेक्स 878.88 अंक टूटकर 61,799.03 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 245.40 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 18,414.90 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी ने अपना अहम सपोर्ट 18,5000 को तोड़ दिया। मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के आधार पर, बाजार में बड़ी बिकवाली आने से निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, 14 दिसंबर को बंद होने पर बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.91 लाख करोड़ था जो 15 दिसंबर को बाजार बंद होने पर घटकर 2.88 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस तरह झटके में निवेशकों को करीबन 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें