दुनिया भर की टेक कंपनियों में छंटनी जारी है। हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने करीबन 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया था। अब कंपनी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के कई कर्मचारियों ने सबकॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के लिए काम की स्थिति पर ध्यान देने और हजारों सहकर्मियों को सपोर्ट करने के लिए इस सप्ताह अमेरिका के कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में विरोध प्रदर्शन किया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, गूगल में हुई छंटनी के खिलाफ अब उसके कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। गूगल के हजारों कर्मचारियों ने इस हफ्ते निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। इसमें गूगल के सब-कॉन्ट्रैक्टर्स भी शामिल रहे, जिन्होंने अपनी कम सैलरी और काम करने के खराब माहौल का मुद्दा भी उठाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें