छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा का 4 दिवसीय मानसून सत्र से शुरू हो रहा है, जो 21 जुलाई तक चलेगा। मीडिया की माने तो, सत्र में सरकार की तरफ से करीबन 3000 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही छह संशोधन विधेयक भी पेश किया जाएगा। वहीं, विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। मानसून सत्र में वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से 4 दिवसीय विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। पहले दिन बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन, अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे भानुप्रताप सिंह समेत दिव्यंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होगा। पहले दिन सदन में 2 ध्यानाकर्षण भी पटल पर रखे जाएंगे। ये सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है क्योंकि विपक्षी BJP प्रदेश सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने के कारण इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र नहीं होगा। ऐसे में साल 2023-24 का अनूपूरक बजट इसी सत्र में पेश होगा। इस अनुपूरक बजट के मांग से जुड़ा प्रस्ताव CM बघेल सदन के पटल पर रखेंगे। चार दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 13 मंत्रियों को 550 प्रश्नों का सामना करना होगा। वहीं, पक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 21 जुलाई को चर्चा होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें