मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले कांकेर में सोमवार को सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। ज्ञात हो कि कांकेर उग्रवाद प्रभावित जिला है। मीडिया की माने तो यहां सोमवार तड़के सुरक्षाबलों को देखने के बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मीडिया में आई खबर के अनुसार, जवानों की टीम नक्सलियों के छिप होने की सूचना पर सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान बीनागुण्डा के जंगल में अचानक से फायरिंग शुरू हो गई। आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईजी सुंदरराज पी., बस्तर ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे बीनागुंडा जंगल क्षेत्र के पास मुठभेड़ शुरू हुई। मौके से एक वर्दीधारी अज्ञात महिला नक्सली का शव मिला और साथ ही एक राइफल भी बरामद हुई। सर्च ऑपरेशन जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Chattisgarh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें