विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हार के बाद से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। जिसके चलते एक के बाद एक करके कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले पूर्व विधायक महंत राम सुंदर दास ने इस्तीफा दिया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोहित राम ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को सौंपा है। उन्होंने अपने इस्तीफा में कहा है कि, उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि, मैं मोहित राम, पाली तानाखार विधानसभा, क्षेत्र क्रमांक 23 से पूर्व विधायक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण (राज्यमंत्री दर्जा) हूं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें