मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नवागढ़ विकासखंड के कुंआ गांव में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से एक के बाद एक तीन लोगों (आत्माराम (55), रामकुमार (45) और राकेश साहू (25) की मौत हो गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेमेतरा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि किसान अखिलेश साहू के खेत को आत्माराम साहू ने बोने के लिए किराए पर लिया था और वहां कुएं में लगे मोटर के पाइप को ठीक करने के लिए आज वह (आत्माराम साहू) नीचे उतरा था। सिंह ने बताया कि जब आत्माराम कुएं में उतरा तब वह बेहोश होकर गिर पड़ा तथा उसके बाद आत्माराम को बचाने के लिए रामकुमार ध्रुव और राकेश साहू भी कुएं में उतरे लेकिन वे भी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े, फलस्वरूप तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को मौके पर भेजा गया तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल को भी रवाना किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ का दल घटनास्थल पर मौजूद है तथा शवों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस के कारण तीनों की मौत हुई है। उनके अनुसार शवों के पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद मौत के सही कारणों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें