छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। बता दें, प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन 20 अक्टूबर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे में आज भाजपा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे। अमित शाह जगदलपुर और कोंडागांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मीडिया की माने तो, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जगदलपुर के लाल बाग मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में बस्तर, चित्रकोट और जगदलपुर विधानसभा से करीब 30 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। यहां से फिर कोंडागांव में उनकी सभा होगी। अमित शाह की सुरक्षा में 2500 जवानों की तैनाती की गई है। गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



