मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल 12 सितंबर को छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा जिला आने वाले हैं। अपने एक दिवसीय प्रवास पर गृहमंत्री अमित शाह यहां प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में देवी दर्शन के बाद भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। साथ ही विशाल आम सभा को भी संबोधित करेंगे। गृह मंत्री के प्रवास को लेकर भाजपा के साथ-साथ प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। वही बस्तर पुलिस के द्वारा कार्यक्रम स्थलों के साथ-साथ जिले के सीमावर्ती इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ CRPF के जवान भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले और बस्तर संभाग के अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों में 1 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया जा रहा है।
मीडिया की माने तो, छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कांग्रेस के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में प्रवास का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में राजधानी रायपुर में गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास के बाद अब फिर 12 सितंबर मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला पहुंच रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



