छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया ने आज रायपुर की AIIMS हॉस्पिटल का दौरा किया है। मीडिया की माने तो, उन्होंने रायपुर AIIMS में CCHB का शिलान्यास किया। इस मौके पर BJP के डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। इसके अलावा आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने रायपुर AIIMS में CCHB का शिलान्यास करने के उपरांत रायपुर में AIIMS के शिक्षकों और छात्रों के साथ संवाद भी किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने क्रिटिकल केयर यूनिट की शुरुआत की है। AIIMS में इस यूनिट को तैयार किया जाएगा। आज स्वास्थ्य मंत्री ने इसका शिलान्यास किया। यहां मंडाविया ने AIIMS के शिक्षकों और छात्रों से बातचीत की। संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर एम्स की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण भी केंद्रीय मंत्री ने किया। मीडिया सूत्रों की माने तो, मनसुख मंडाविया को रायपुर AIIMS के डॉक्टर्स ने कई तरह की सुविधाएं बढ़ाने के सुझाव दिए। जिनमें कैंसर, हार्ट पेशेंट से जुड़ी सुविधाएं, इमरजेंसी से जुड़े मामले शामिल थे। मंत्री ने इस पर रायपुर AIIMS के डायरेक्टर डॉ नितिन एम नागरकर को कंप्लीट प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा है, जिस पर जल्द ही केंद्र सरकार कोई निर्णय करेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें