मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल (13 दिसंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विष्णुदेव साय चार बार के सांसद रहे है। वह 2020 से 2022 तक बीजेपी की छत्तीसगढ़ यूनिट के अध्यक्ष रहे। साय अपनी संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते है। अपनी गैर-विवादास्पद छवि के कारण राज्य में वो एक लोकप्रिय बीजेपी नेता है।
उनका शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के पुलिस ग्राउंड में होगा जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में CM के साथ डिप्टी सीएम और मंत्री भी शपथ लेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखकर रायपुर पुलिस अलर्ट है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें