छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। कांग्रेस नेता के यह जानकारी एक्स पर दी। बघेल के पिता को पिछले साल रायपुर के श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 3 महीने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे।भूपेश बघेल अभी दिल्ली में हैं। उनको खबर दे दी गई है। वह छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल कई महीनों से ब्रेन और स्पाइन से संबंधित पुरानी बीमारी से जूझ रहे थे। इसके साथ-साथ वह अनियंत्रित मधुमेह से भी पीड़ित थे। वहीं, लकवा की वजह से उनके शरीर का काफी हिस्सा काम भी नहीं कर रहा था। काफी समय से वह वेंटिलेटर पर ही थे। वहीं चुनाव के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उनसे मुलाकात भी की थी। इस दौरान उन्होंने अपने पिता से आशीर्वाद भी लिया था।
आपको बता दें कि, नंद कुमार ने कभी भी राजनीति में सक्रिय रूप से भाग नहीं लिया। सिर्फ एक बार 1980 के दशक में उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में दुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। नंद कुमार बघेल का जीवन भी काफी विवादों में रहा है। नंद किशोर ने ‘ब्राह्मणकुमार रावण को मत मारो’ नाम की एक किताब भी लिखी थी।
दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है.
अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है।
मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा। 🙏🏻 pic.twitter.com/Y2lWp36eAv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



