शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित नगर निगम के व्यवसायिक काम्प्लेक्स में भीषण आग लगने की खबर है। मीडिया की माने तो, आग कि चपेट में आकर व्यवसायिक परिसर के करीब आठ दुकानें जलकर ख़ाक हो गई है। कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड के पास ही मौजूद है, जबकि ठीक पीछे प्रेस कॉम्प्लेक्स मौजूद है। भीड़भाड़ वाले इलाके में जैसे ही आग लगी लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद जान बचाने के लिए पहली मंजिल की खिड़कियों से कर्मचारियों ने छलांग लगा दी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शहर के बीच स्थित ट्रांसपोर्ट नगर निगम कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। कॉम्लेक्स में बैंक, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की दुकानों में धधकती आग के बीच ऊपरी तल पर काम कर रहे कर्मियों ने खिड़कियों से नीचे छलांग लगा दी। आगजनी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं, दमकलों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। बचाव कार्य में दमकल की दस गाड़ियां लगी हुई हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो,नगर सेना समेत औद्योगिक संस्थानों के दमकल वाहन आग पर काबू पाने कि कोशिश में जुटे हुए है। दमकल कर्मी आग बुझाने के साथ ही कॉम्प्लेक्स में फंसे लोगो को बाहर निकालने के प्रयास में है। इस आगजनी की घटना में करोड़ों की संपत्ति जलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आग किन वजहों से लगी यह पता नहीं चल पाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें