केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में चुनावी सभा करेंगे। मीडिया की माने तो, अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे और फिर राजनांदगांव के लिए रवाना हो जाएंगे। वे राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन रैली में शामिल होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज भाजपा की संयुक्त नामांकन रैली होने जा रही है। इसके पहले स्टेट स्कूल मैदान में गृह मंत्री शाह की जनसभा होगी। अमित शाह के साथ राजनांदगांव प्रत्याशी डा. रमन सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर डोंगरगांव से भरत वर्मा व खुज्जी की प्रत्याशी गीता साहू भी होंगी। रमन सिंह सहित जिले के भाजपा प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद शाह स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें