छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम बनने के बाद पहली बार जशपुर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। नगरवासियों ने पुष्प वर्षा से सीएम का स्वागत किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम विष्णु देव साय ने खुली जीप में सवार होकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। जिसके बाद सीएम साय कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं, सीएम साय आज “जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह” में शामिल हुए। सीएम साय ने जशपुर के रंजीता स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मीडिया की माने तो, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इससे पहले सौरभ सागर द्वार का लोकार्पण किया। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बालाजी मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



