छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे यहां झीरम हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कई समाज संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही सर्किट हॉउस में कांग्रेस के कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, 25 मई 2023 को झीरम नक्सली हमले के 10 साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं की याद में जगदलपुर के लाल बाग मैदान में झीरम मेमोरियल बनाया गया है। जगदलपुर पहुंचते ही CM सबसे पहले इसी मेमोरियल में पहुंचेंगे। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। जिसके बाद वे धरमपुरा के कृषि कॉलेज में शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा का अनावरण करने जाएंगे। जिसके बाद सर्किट हाउस में कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। झीरम कांड के 10वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है। इस श्रद्धांजलि सभा मे सीएम बघेल के साथ ही बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा संभाग के 12 विधानसभा के विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें