दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में विस्फोट की वजह से 10 जवान शहीद शहीद हो गए। वहीं एक ड्राइवर की मौत की खबर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से DRG बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। जहां अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर IED विस्फोट किया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग में ब्लास्ट हुआ हैं तथा एक वाहन चालक की भी मृत्यु हुई है। कुछ दिनों से सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी। नक्सलियों की तरफ से भी लगातार घात लगाकर हमले किए जा रहे हैं। पिछले महीने बीजापुर में माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर जवान शहीद हो गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें