छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरकारी निवास है। दूसरा दुर्ग जिले के पाटन में है, जो उनका खुद का आवास है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लेकिन धमतरी जिले में भी ‘भूपेश बघेल निवास’ है। जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। यह निवास एक किसान का घर है, जिस पर उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिखवा दिया है। किसान ने इसकी वजह भी बताई है। फिलहाल उनका निवास सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। तस्वीरें सामने आने के बाद CM बघेल ने भी इसके के लिए किसान का आभार जताया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, राज्य शासन के कर्जा माफी योजना के तहत ग्राम पंचायत भोयना के किसान स्वर्गीय बलराम देवांगन के 5 लाख रुपये का कर्ज माफ हुआ है। इस कर्ज माफी के बाद वे अपने निर्माणाधीन मकान का नाम CM भूपेश बघेल रखना चाहते थे, लेकिन कोरोना काल में उनकी मौत हो गई। ऐसे में उनके जीवन की अंतिम इच्छा अधूरी रह गयी। उनकी मौत के बाद मृतक के भाई अशोक कुमार देवांगन व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरी करने व श्रद्धांजलि देने तीन कमरे के अधूरा मकान का निर्माण किया। मकान को किसी तरह पूर्ण रूप से तैयार किया। आज मकान बनने के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने इस मकान का नाम CM भूपेश बघेल निवास रखा है, इससे उन्हें काफी संतुष्टि मिली है। दूसरी ओर प्रदेश के CM बघेल ने भी ट्वीट कर किसान के प्रति आभार जताया है। उन्होंने मृत किसान बलराम देवांगन को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि, अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। आपके भाई स्व. बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें