मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के जंगलों में हुई है। फिलहाल जवानों द्वारा सुकमा के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक तक एक नक्सली का शव और गोला-बारूद बरामद किये गए है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को बस्तर संसदीय क्षेत्र में होना है। इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ में जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है। इसी के तहत सोमवार को सुकमा के जंगलों में जवानों द्वारा गश्त दी जा रही थी। इसी दौरान जंगलों में छुपे नक्सलियों ने सुरक्षा बल पर हमला बोल दिया। जवाबी कार्यवाही करते हुए जवानों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी थी।
जंगलों के आड़ लेकर भागे नक्सली
बता दें कि, जवानों की गोलीबारी में एक नक्सली को गोली लगी और वो मौके पर ही ढेर हो गया। गोलीबारी शांत होने के बाद जवानों ने जंगलों में सर्चिंग शुरू की। सर्चिंग के दौरान जवानों को एक नक्सली का शव और कुछ हथियार बरामद हुए। बाकी नक्सली जंगलों के आड़ लेकर भाग खड़े हुए। फिलहाल जंगलों में जवानों का सर्च अभियान जारी है। एसपी सुकमा किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है। शव और हथियार बरामद कर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें