छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक सुदूरवर्ती गांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे करीब एक दर्जन वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। घटना रविवार रात को जिले के कोयलीबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलपरस और गुंदुल गांव के बीच हुई जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क निर्माण हो रहा था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कांकेर में एक बार फिर से नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। यहां सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने जला दिया है। बताया गया है कि पुलिस को बिना सूचना दिए सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इस बीच माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है। मीडिया की जानकारी के अनुसार, आलपरस के पास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसी कार्य में 8 ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन भी लगी हुई थी। इसी दौरान रविवार रात को अचानक हथियारबंद माओवादी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों को बंधक बनाया। फिर एक-एक कर गाड़ियों में आग लगाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें