मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सम्मेलन के पहले दिन देश की सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इस सम्मेलन को क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों और नवाचारों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच बताया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन दिन का यह सम्मेलन शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री शनिवार और रविवार सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में भाग ले रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक, साथ ही केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष, सम्मेलन का विषय विकसित भारत: सुरक्षा आयाम है। विचार-विमर्श, नए युग की चुनौतियों से नागरिकों की सुरक्षा के लिए अगले स्तर के सुरक्षा ढाँचे विकसित करने पर केंद्रित है। वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद-निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान तथा कृत्रिम मेधा के उपयोग सहित प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हो रही है। सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



