छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से ED की कार्यवाई से छत्तीसगढ़ में हलचल मची हुई है। मीडिया की माने तो, ED ने कई अधिकारी, कारोबारी और शराब घोटाले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ED की कार्यवाही छत्तीसगढ़ में समय-समय पर देखने को मिलती है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ में ईडी का फर्जी अधिकारी बनकर ठग बड़े व्यापारियों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग से आया है, जहां 5 शातिर ठग ED का अधिकारी बनकर एक व्यापारी के पास पहुँचे और 2 करोड नगदी लेकर फरार हो गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से फर्जीवाड़े का अनोखा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ED का फर्जी अधिकारी बन 5 लोगों ने दुर्ग के एक व्यापारी को करोड़ों का चुना लगा दिया। मामला दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने क्षेत्र का है। बताया गया कि मोहन नगर थाने क्षेत्र के रहने वाले हनुमत राईस इंडस्ट्रीज के मालिक विनीत गुप्ता के यहां 5 लोग ED के फर्जी अधिकारी बनकर आए और तलाशी के नाम उनके पास रखे 2 करोड़ रूपये हड़प लिए। उधर मामला सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस हरकत में आई और टेक्निकल इनपुट के आधार पर फर्जी ED टीम से जुड़े कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें