रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवक डूब गए है। जिनमें से 2 युवक की मौत हो गई है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है। एक युवक के शव की तलाशी की जा रही थी। काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को आज बरामद की गई है। मीडिया की माने तो, SDRF की टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन किया जिसके बाद एक युवक की शव आज सुबह ही मिली है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर के नाम से चर्चित खदान में रविवार शाम को नहाने गए, चार युवक गहरे पानी में डूब गए। एक युवक किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा। जबकि खदान से तीसरे युवक का शव सोमवार को मिला। मीडिया सूत्रों की माने तो, ब्लू वाटर खदान में डूबे युवकों की तलाश में देर शाम तक बचाव दल जुटा रहा। इस बीच दो युवकों का शव निकाल लिया गया जबकि एक का शव दूसरे दिन सोमवार को मिला। सोमवार सुबह फिर से गोताखोरों के साथ SDRF की टीम खदान में उतरी। गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने घंटों बाद तीसरे युवक के शव को ढूंढ निकाला। इससे पहले रविवार को अंधेरा होने के कारण बचाव दल खदान से बाहर निकल गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें