रायपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने और अगले तीन दिनों में तापमान में 4 डिग्री गिरावट की संभावना जताई है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रायपुर का रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री जीपीएम में दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में 24 जनवरी से उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं के आगमन प्रारंभ होने की सम्भावना है, जिसके कारण मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के उत्तर और मध्य में 26 जनवरी तक और बस्तर संभाग के जिलों में 27 जनवरी तक तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इस अवधि में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है।
प्रदेश में रायपुर सबसे ज्यादा गर्म
गुरुवार को रायपुर में सबसे अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री पारा रहा. यह सामान्य से 5.4 डिग्री ज्यादा है। रात का तापमान 16.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में आज दिन का पारा 32 डिग्री और रात का पारा 17 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala