रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। मीडिया की माने तो, केंद्र में BJP की सरकार को 9 साल पूरे होने पर लगातार भाजपा के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में 22 जून को गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग जिले के दौरे के बाद 30 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंचे हुए थे और आज 1 जुलाई को राजनाथ सिंह नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पहुंच विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। BJP चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रायपुर आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद वो सीधे कांकेर के लिए रवाना होंगे। यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह बस्तर संभाग के कांकेर जिले में सुरक्षा बल के अफसरों स्थानीय BJP नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। राजनाथ सिंह आज दोपहर दिल्ली से निकलकर विशेष विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मीडिया सूत्रों की मोन तो, दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास रक्षा मंत्री रायपुर पहुंचेंगे। यहां से BSF के हेलिकॉप्टर कांकेर जाएंगे। कांकेर में नगर सैनिक ग्राउंड में रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा सकता है। इसके बाद वह कांकेर के सर्किट हाउस में कुछ देर बिताने के बाद दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के आसपास मेला भाटा ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें